मोगादिशु। सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु में राष्ट्रपति भवन (Presidential Palace in Mogadishu) के पास एक होटल पर जोरदार आतंकी हमला (terrorist attack) हुआ है। हमले में चार लोगों की मौत हो गयी है। हमले में सोमालिया (Somalia) के दो मंत्री घायल हो गए हैं और एक मंत्री बाल-बाल बचे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन अल-शबाब ने ली है।दरअसल, एक दिन पहले ही सोमालिया की सेना ने आतंकी संगठन अल-शबाब के ठिकानों पर हमला कर 100 आतंकियों को मार गिराया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अपने साथियों की मौत का बदला लेने के लिए अल-शबाब ने होटल पर हमला किया है। एक महीने में यह दूसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 29 अक्टूबर को 2 कारों में धमाके हुए थे, जिसमें 100 लोगों की मौत हो गयी थी और 300 लोग घायल हो गए थे। एजेंसी/ (हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved