img-fluid

भारत का बांग्लादेश दौरा 4 दिसंबर से शुरू, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज का ऐसा है शेड्यूल

December 01, 2022

नई दिल्‍ली। न्यूजीलैंड के दौरे के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश (Bangladesh) रवाना होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. दरअसल, 4 दिसंबर से भारतीय टीम (Indian team) बांग्लादेश में 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज खेलने के लिए पहुंच रही है. इस टूर की शुरूआत वनडे सीरीज से होगी. जिसका पहला मुकाबला रविवार 4 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया में इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा (Virat Kohli, Rohit Sharma), केएल राहुल सभी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है. तो वहीं सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को इस दौरे से बाहर रखा गया है. आपको बता दें न्यूजीलैंड दौरे पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया गया था.


भारत-बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल
भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा. जबकि सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं, इस सीरीज का आखिरी मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत-बांग्लादेश इस सीरीज के दो वनडे मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla Stadium) में जबकि तीसरा मैच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएंगे. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14-18 दिसंबर के बीच चटगांव के जहुर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच 22-26 दिसंबर के बीच ढ़ाका में खेला जाएगा.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम
भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल , वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल.

बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव.

Share:

  • भारत-अमेरिका युद्धाभ्यास: अलर्ट मिलते ही चील गिरा देंगे दुश्‍कनों के ड्रोन

    Thu Dec 1 , 2022
    देहरादून। उत्तराखंड के तपोवन (Tapovan of Uttarakhand) में भारत और अमेरिका की सेना का संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण युद्धाभ्यास (US military joint military training exercise) जारी है। यहां औली में चल रहे भारत और अमेरिका के साझा युद्धाभ्यास (joint maneuver) का मुख्य आकर्षण एंटी-ड्रोन चील है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के तपोवन में भारत और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved