img-fluid

मुंबई में छेड़छाड़ की शिकार कोरियाई महिला ने की भारत की तारीफ

December 01, 2022

मुंबई। मुंबई (Mumbai) के खार इलाके में छेड़छाड़ की शिकार यू ट्यूबर कोरियाई महिला (youtuber korean girl) ह्योजेआंग पार्क ने भारत की जोरदार तारीफ की है। पार्क ने कहा कि उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार (abuse) की शिकायत नहीं की थी लेकिन शिकायत के बिना ही पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की। यह पूरे विश्व के लिए एक अच्छा उदाहरण है।


पार्क ने कहा कि मैं नहीं चाहती कि यह एक बुरी घटना मेरी पूरी यात्रा और अन्य देशों को अद्भुत भारत (wonderful india) दिखाने के मेरे जुनून को बर्बाद कर दे। भारत में कार्रवाई बहुत जल्दी की गई। मैं मुंबई में तीन सप्ताह से अधिक समय से हूं और मेरी योजना लंबे समय तक रहने की है।

दरअसल, कोरियाई यूट्यूबर पार्क के साथ बुधवार शाम को खार में लाइवस्ट्रीमिंग करते समय दो युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इस मामले में गुरुवार को खार पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों को कोर्ट ने एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने खुद बिना शिकायत के कार्रवाई की है और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। मामले की छानबीन पुलिस अपने तरीके से कर रही है।

Share:

  • नकली चाइना मेड आईफोन को असली बताकर बेचनेवाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

    Thu Dec 1 , 2022
    नोएडा । नोएडा की थाना सेक्टर 63 पुलिस (Sector 63 Police Station of Noida) ने नकली चाइना मेड आई फोन (Fake China Made iPhone) को असली आइफोन के स्टीकर व डब्बों में पैक कर (Packed in Original iPhone Stickers and Boxes) बेचने वाले (Sellers) 3 अभियुक्तों (3 Accused) को गिरफ्तार किया (Arrested) । पुलिस ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved