img-fluid

इंदौर के पर्यटन स्थलों के कच्चे-पक्के रास्तों पर देश के 25 कार राइडर्स दिखाएंगे एडवेंचर

December 01, 2022

  • मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के मार्कोपोलो एडवेंचर की कार रैली

इंदौर। प्रदेश के पर्यटन स्थलों (tourist places of the state) को देशभर में नई पहचान दिलाने के लिए मध्यप्रदेश का पर्यटन विभाग (Tourism Department of Madhya Pradesh) नई कोशिशों में लगा है। इसी कड़ी में आज शाम इंदौर (Indore) से एक कार रैली का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (Madhya Pradesh Tourism Board) के साथ मार्कोपोलो एडवेंचर की यह हाईलैंड एक्सट्रीम टीएसडी कार रैली शहर की होटल एसेंशिया (Hotel Essentia) से शुरू हुई। रैली में पूरे देश के 25 प्रतिभागी शामिल हुए है।

प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग एवं प्रबंधक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड शिव शेखर शुक्ला और अपर प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड विवेक श्रोत्रिय ने बताया कि मध्यप्रदेश को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में लोकप्रिय प्रदेश बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हाईलैंड एक्सट्रीम टीएसडी कार रैली का आयोजन किया गया है, जो 4 दिसंबर को होटल एसेंशिया में ही समाप्त होगी।


ये 25 प्रतिभागी इंदौर क्षेत्र के पर्यटन स्थल पुंजापुरा, रालामंडल अभ्यारण्य, एमपीटी कैम्पसाइट कालाकुंड, चोरल पिकनिक स्पॉट, कुशलगढ़, पातालपानी रूट पर कच्चे व पक्के रास्तों पर गाड़ी चलाएंगे। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड की और से पहुंचे के के सिंह ने बताया कि 25 प्रतिभागियों में 2 टीम में महिलाएं है, जो उत्तरप्रदेश और मुंबई से है। इसके अलावा कोलकाता, आगरा, कोयंबटूर, चंडीगढ़, दिल्ली, जयपुर से भी मोटरस्पोर्ट्स प्रेमी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे हैं।

Share:

  • बवाल के बाद नदाव लैपिड का यू-टर्न, बोले- माफी मांगता हूं पर जो मैंने कहा वो...

    Thu Dec 1 , 2022
    नई दिल्ली: इजाइली फिल्ममेकर नदाव लैपिड (Nadav Lapid) ने अब अपनी गलती मान ली है. उन्होंने विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को ‘वल्गर प्रोपागेंडा’ बताया था, यही नहीं जब इस पर बवाल हुई तो लैपिड बाद में भी स्टैंड पर कायम रहने की बात कही थी. इसके बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved