img-fluid

पेनकिलर का ज्‍यादा इस्‍तेमाल सेहत को पड़ेगा भारी, इन घातक बीमारियों का हो सकते हैं शिकार!

August 24, 2025


नई दिल्‍ली। आज इंसान दवाइयों पर कितना निर्भर हो गया है, इसके कई उदाहरण आपके घर में ही मिल जाएंगे. लोग छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी तुरंत दवाई का इस्तेमाल करते हैं. यहां तक कि थोड़ी सी भी परेशानी हो तो सबसे पहले लोग मेडिकल स्टोर ढूंढते हैं. समस्या यह है कि दवाइयों के लिए अब कोई डॉक्टरों की सलाह भी नहीं लेता, सर्दी, ​

जुकाम, दर्द, बुखार के लिए लोग अपने आप से ही दवाइयां मेडिकल स्टोर (medical store) से खरीद लाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दवाइयां आपके लिए कितनी घातक साबित हो सकती हैं. आज हम बात कर रहे हैं पेन किलर्स (Pain killer) की. आपको जानकर हैरानी होगी कि थोड़े बहुत दर्द के लिए आप जिन पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं वह आपके स्वास्थ्य के लिए कितनी ज्यादा हानिकारक (harmful) होती हैं.

पेन किलर से होने वाली बीमारियां
अगर आप थोड़े बहुत शारीरिक दर्द (physical pain) में भी पेन किलर का इस्तेमाल करते हैं, तो सावधान हो जाइए. क्योंकि पेन किलर आपके शरीर के उस हल्के से दर्द को तो ठीक कर देगा, लेकिन आप के भीतर एक ऐसी गंभीर बीमारी छोड़ जाएगा जिससे शायद आप की मौत भी हो जाए. ​रिपोर्ट्स के अनुसार ज्यादा पेन किलर का सेवन अगर आप करते हैं तो यह आपके शरीर में कई गंभीर असर छोड़ता है. यह आपकी किडनी, लिवर और हार्ट को प्रभावित करता है. अगर सीमित रूप से ज्यादा पेन किलर आप ने ले ली तो आपको हार्ट अटैक या स्ट्रोक (heart attack or stroke) भी आ सकता है. इसलिए कभी भी पेन किलर खाने से पहले किसी डॉक्टर से जरूरी सलाह जरूर ले लें.


पेन किलर लेते समय इन बातों का रखें ख्याल
अगर आपको इतनी ज्यादा दिक्कत है कि बिना पेन किलर लिए आप नहीं रह सकते तो कुछ ऐसी बातें हैं जिनका ख्याल रखना आपके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि अगर आपने इन बातों का ख्याल नहीं रखा तो पेन किलर लेने के बाद आपके शरीर में जो साइड इफेक्ट होंगे, वह आपके लिए जानलेवा भी बन सकते हैं. अगर आप पेन किलर लेना चाहते हैं तो कभी भी खाली पेट इसे ना लें. कुछ खाने के बाद ही पेन किलर खाएं. शराब से जितनी दूरी हो सके उतनी दूरी बना लें, क्योंकि अल्कोहल और पेन किलर का कॉन्बिनेशन आपको हार्ट अटैक के नजदीक पहुंचा देगा. इसीलिए शराब पीने वालों को अक्सर हिदायत दी जाती है कि जिस दिन वह पेन किलर खाएं उस दिन शराब न पिएं. इसके साथ ही अगर आपकी मजबूरी है और आपको पेन किलर खाना ही है तो उस दिन भरपूर मात्रा में पानी पिएं. क्योंकि पेन किलर का असर सीधे आपके किडनी पर होता है अगर आप भरपूर मात्रा में पानी नहीं पिएंगे तो यह आपकी किडनी को प्रभावित कर सकता है.

पेन किलर से हो सकते हैं यह साइड इफ़ेक्ट्स
पेन किलर खाने के बाद आपको कई तरह के साइड इफेक्ट (Side Effects ) भी हो सकते हैं. इनमें, लूज मोशन, कब्ज, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्लम, ब्लीडिंग या पेट में अल्सर की प्रॉब्लम, नींद की कमी होना, सांस से जुड़ी समस्याएं होना, स्किन पर लाल चकत्ते होना और शरीर में खुजली के साथ जलन होना भी शामिल है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश की गई है, इन पर हम किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हे अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

Share:

  • ब्लड प्रेशर को रखना चाहते हैं कंट्रोल तो आज ही डाइट में शामिल करें ये चीजें

    Sun Aug 24 , 2025
    नई दिल्‍ली। बदलता खान पान और रहन-सहन कई बीमारियों (diseases) का कारण बन गया है. खराब लाइफस्टाइल की वजह से आज ब्लड प्रेशर (Blood Pressure) यानी बीपी की समस्या आम हो चुकी है. अमूमन हर दूसरे घर में आपको बीपी का एक मरीज जरूर मिलेगा. हमारा दिल खून को पंप करके शरीर के अलग-अलग कोनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved