img-fluid

बेटी सुहाना थी शाहरुख खान का बड़े पर्दे से ब्रेक लेने की वजह, एक्टर ने किया खुलासा

December 03, 2022

मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पिछले चार साल से बड़े पर्दे से दूरी बनाए हुए हैं। ऐसे में फैंस उनके कमबैक के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। अगले साल किंग खान तीन फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। इसके सबके बीच ये सवाल भी आता है आखिर क्यों शाहरुख खान ने बड़े पर्दे से दूरी बनाई थी। वहीं, अब अभिनेता ने इतने साल पर्दे से दूर रहने की वजह का खुलासा कर दिया है।

सऊदी अरब, जेद्दा में हुए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने इस बात का जवाब दिया है। फिल्म फेस्टिवल के दौरान दिए गए एक इंटरव्यू में अभिनेता ने कहा कि वह अपनी बेटी सुहाना की वजह से ब्रेक पर थे। शाहरुख खान ने कहा, ‘सुहाना न्यूयॉर्क में पढ़ाई करने के लिए चली गई थी। ऐसे में आठ महीने तक उन्होंने सुहाना के फोन का इंतजार किया कि वो मुझे कॉल करेगी।’


इसके आगे अभिनेता ने कहा, ‘एक दिन मैंने ही सुहाना को फोन मिला दिया और पूछा कि क्या अब मैं काम करना शुरू कर सकता हूं? इस पर सुहाना ने कहा, आप काम क्यों नहीं कर रहे हो? मैंने कहा, मुझे लगा था तुम न्यूयॉर्क में अकेला महसूस करोगी तो मुझे कॉल करोगी।’ शाहरुख खान को यही लग रहा था कि अगर सुहाना को अकेला महसूस हुआ तो वह उनके पास न्यूयॉर्क चले जाएंगे और इसलिए ही उन्होंने कोई नया प्रोजेक्ट नहीं लिया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की अगले साल पठान, जवान और डंकी सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। सबसे पहले पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी, जिसमें वह दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहिम के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, हाल ही में अभिनेता को मक्का में उमराह करते हुए देखा गया था। अभिनेता की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

Share:

  • Karan Johar की बायोपिक में यह अभिनेता निभाएंगे मुख्य किरदार! फिल्ममेकर ने किया खुलासा

    Sat Dec 3 , 2022
    मुंबई। करण जौहर का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स में से लिया जाता है। करण ने महज 26 साल की उम्र में ऑल टाइम ब्लॉबस्टर फिल्म कुछ-कुछ होता है का निर्देशन किया था। करण जौहर को बॉलीवुड के स्टारकिड्स का गॉडफादर भी कहा जाता है। न जाने कितने स्टार किड्स को करण जौहर ने बॉलीवुड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved