बड़ी खबर

दिल्ली दंगों के 2 आरोपियों को कोर्ट ने किया बरी

नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदबाग इलाके (Chand Bagh area of Delhi) में फरवरी 2020 में हुए दंगे से जुड़े मामले में जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के पूर्व छात्र उमर खालिद और खालिद सैफी (Umar Khalid and Khalid Saifi) को कोर्ट ने बरी कर दिया है। जानकारी के अनुसार पूर्वी दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट (East Delhi’s Karkardooma Court) ने दोनों को उन पर लगे आरोपों से आरोप-मुक्त कर दिया। कोर्ट शनिवार को अपना यह आदेश सुनाया।

बता दें उत्तर पूर्वी दिल्ली में फरवरी 2020 में यह दंगे हुए थे। उमर खालिद पर फरवरी 2020 के दंगों में मास्टरमाइंड होने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने उसके खिलाफ आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था। बता दें दिल्ली में हुए इन दंगों में कुल 53 लोग मारे गए थे और 700 से अधिक घायल हो गए थे।


इससे पहले उमर खालिद की अंतरिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए, दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा था कि उमर खालिद की अगर रिहाई होती है तो इससे समाज में अशांति पैदा होगी। पुलिस ने कहा था कि उमर ने अपनी अंतरिम जमानत अवधि के दौरान सोशल मीडिया के उपयोग से गलत सूचना फैलाने की बहुत संभावना रखता है जिसे रोका नहीं जा सकता है और इससे समाज में अशांति पैदा होने की संभावना है और वह गवाहों को भी प्रभावित कर सकता है।’

Share:

Next Post

3 दिसंबर की 10 बड़ी खबरें

Sat Dec 3 , 2022
1. पद्म भूषण से सम्मानित हुए Google CEO सुंदर पिचाई, बोले- भारत मेरा एक हिस्सा है गूगल और अल्फाबेट के सीईओ (CEO of Google and Alphabet) सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा है कि भारत (India) मेरा एक हिस्सा है और मैं इसे अपने साथ रखता हूं। भारतीय-अमेरिकी (Indian-American) पिचाई को व्यापार और उद्योग श्रेणी […]