
प्रतिमा स्थल के आसपास आकर्षक विद्युत साज-सज्जा, डिवाइडरों पर रंगरोगन, पूरे क्षेत्र में चला सफाई अभियान
इन्दौर। भंवरकुआं चौराहे पर आज दोपहर में टंट्या मामा की प्रतिमा (Statue of Tantya Mama) का लोकार्पण होना है, जिसके चलते निगम का अमला रातभर और अलसुबह सफाई अभियान में जुटा रहा। आसपास के डिवाइडरों से लेकर पूरे चौराहे को सजाया गया है।
पिछले कई दिनों से भंवरकुआं थाने के समीप की जमीन पर टंट्या मामा प्रतिमा स्थल का काम तेजी से चल रहा था और प्रतिमा स्थापित करने के बाद वहां आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण के काम चल रहे थे। निगम अधिकारियों के मुताबिक रोटरी से लेकर ग्रीन बेल्ट के हिस्सों को सजाया गया है और विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। कल रात को सफाई कर्मचारियों की कई टीमों के साथ-साथ पेंटरों की टोलियां बीआरटीएस से लेकर चौराहे के आसपास के हिस्सों में डिवाइडरों से लेकर रैलिंगों पर रंगरोगन करने में जुटी थीं। आज दोपहर में टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण होना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved