
उज्जैन: धार्मिक स्थलों में फिल्मी गानों (film songs) पर नृत्य करना मानो एक ट्रेंड हो गया है, फेमस होने व फॉलोवर्स (followers) बढ़ाने के लालच में हर कोई भूल रहा है कि उनकी एक नादानी से कई लोगो की धार्मिक भावनाएं आहत (hurt religious sentiments) हो सकती हैं, जो एक विवाद का बड़ा कारण बन सकता है. ऐसा ही एक मामला फिर से उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर परिसर (Mahakaleshwar Temple Complex of Ujjain) यानी बाबा महाकाल के धाम से सामने आया है. बड़ी बात ये की इस बार ये गलती दो महिला सुरक्षा कर्मचारियों ने की है. दोनों कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।
महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से अब तक आपने आम श्रद्धालुओं को मंदिर में बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाते और सुर्खियों में आते देखा होगा. लेकिन, जिन जिम्मेवारों के हाथ में यह सब कृत्य रोकने का काम है. अब उन्हीं की महिला सुरक्षाकर्मियों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
पिछले सारे विवादित प्रकरण पता होने के बावजूद सुरक्षाकर्मियों ने रील्स बनाई है और चर्चा का विषय बनी गई हैं. मंदिर के विश्रामधाम में बॉलीवुड के दो गाने पर रील्स पनाई गई हैं. पहला- एक जीने के बहाने लाखों है पर तुमको जीना आया नहीं दूसरा- प्यार प्यार करते करते तुम पर मरते मरते दिल आ गया.
वीडियो कब के हैं इसकी जानकरी अभी सामने नहीं आई है. बात सुरक्षा एजेंसी की करे तो कंपनी पिछले 18 माह से भी अधिक समय से मौखिक रूप से सुरक्षा का ठेका संभाले हुई है. इसके पहले जिस कंपनी के पास ठेका था उसपर भी सेवा में त्रुटि करते हुए सुरक्षाकर्मियों को महीनों महीनों तक वेतन से दूर रखने का आरोप लगा था. इसके बाद उनका ठेका निरस्त कर दिया गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved