img-fluid

डेटा की सुरक्षा करना सीमाओं की हिफाजत करने जैसा महत्वपूर्ण : सीतारमण

December 06, 2022

-वित्त मंत्री ने डीआरआई के 65वें स्थापना दिवस समारोह का किया शुभारंभ

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) (Directorate of Revenue Intelligence (DRI)) के 65वें स्थापना दिवस समारोह (65th Foundation Day Celebrations) का शुभारंभ करते हुए कहा कि डेटा की सुरक्षा (data security) करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि सीमाओं की सुरक्षा करना।

वित्त मंत्री ने सोमवार को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित राजस्व खुफिया निदेशालय के दो दिवसीय 65वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया। सीतारमण ने विज्ञान भवन के प्लेनरी हॉल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए भारत में तस्करी रिपोर्ट 2021-22 का अनावरण भी किया, जो संगठित तस्करी के रुझान, वाणिज्यिक धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय प्रवर्तन संचालन और सहयोग का विश्लेषण करती है।


सीतारमण ने राजस्व खुफिया अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि डेटा की सुरक्षा करना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना कि सीमाओं की सुरक्षा करना। वित्त मंत्री ने वर्ष 2022 के लिए डीआरआई वीरता का पुरस्कार सुश्री मिशाल क्वीनी डी कोस्टा, उप निदेशक, डीआरआई और बिपुल बिस्वास, एसआईओ, डीआरआई को दो अलग-अलग नशीले पदार्थों के मामलों में संदिग्धों को पकड़ने में उनकी बहादुरी के अनुकरणीय कार्य के लिए प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर सीतारमण के साथ वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के अध्यक्ष विवेक जौहरी भी मौजूद रहे। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय संगठनों के साथ एशिया प्रशांत क्षेत्र के 22 सीमा शुल्क प्रशासकों को भी आमंत्रित किया गया है। डीआरआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम के इस में आठवें क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रवर्तन की बैठक भी होगी।

डीआरआई, तस्करी विरोधी मामलों पर देश की सर्वोच्च खुफिया और प्रवर्तन एजेंसी है, जो 4 दिसंबर, 1957 को अस्तित्व में आई। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है और देश में निदेशालय की 12 क्षेत्रीय इकाइयां, 35 क्षेत्रीय इकाइयां और 15 उप-क्षेत्रीय इकाइयां हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • कोल इंडिया से सरकार को मिला 6113 रुपये का लाभांश: दीपम

    Tue Dec 6 , 2022
    -सरकार को एमएसटीसी से भी 25 करोड़ रुपये का मिला लाभांश नई दिल्ली। केंद्र सरकार (Central government) को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Public Sector Company Coal India Limited) और मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी) (Metal Scrap Trade Corporation Limited (MSTC)) से लाभांश के तौर पर क्रमश: करीब 6113 करोड़ रुपये और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved