
संत नगर। बॉलीवुड सिनेमा की नकल करते हुए शादियों में दूल्हा दुल्हन का मंडप में प्रवेश खतरनाक स्टंट से करवाएं जाने लगे है कई बार खुली कार में चारों तरफ अग्नि फुव्वारे जलाए जाते हैं और दूल्हा दुल्हन उस कार में बैठकर शादी गार्डन में प्रवेश करते हैं। नकली रिवाल्वर नली में फुलझड़ी लगाकर जलाई जाती है। आग की चिंगारियों के नीचे से दूल्हा दुल्हन मंडप में प्रवेश करते हैं। जबकि बाराती यह भूल जाते हैं कि दुल्हन को पहिना लहंगा ड्रेस नायलॉन टाइप कपड़े का है अगर एक भी चिंगारी उसके लहंगे पर लगी तो एकदम उसे आग पकड़ लेगी और दुल्हन को आग से बचाना मुश्किल हो जाएगा। रविवार को आकाश गार्डन में एक शादी समारोह में आतिशबाजी के दौरान दूल्हा दुल्हन के मंच पर लगा टेंट वहां चलाई गई आतिशबाजी की चिंगारी लगने से आग की लपेट में आ गया ।गनीमत थी कि आग बढ़ती इससे पूर्व ही बरातियो? ने उसे बुझा दिया।शादी इवेंट का कार्य करने वाले नए-नए चोचले लेकर नौजवानों का जीवन भी दांव पर लगा देते हैं।
दूल्हा -दुल्हन ने एक साथ निकाली बारात
उपनगर के बैंक ऑफ बड़ोदा के पास रहने वाली दीपा गुरनानी अपने ही पड़ोस में रहने वाले दीपेश लालवानी से प्यार करती थीं। छह साल बाद उनका प्यार परवान चढ़ा। परिजनों ने दोनों के प्यार को दाम्पत्य जीवन में बंधने की इजाजत दी। वर और वधू पक्ष ने अपने अपने घरों में शादी की रस्मों को पूरा किया, लेकिन सोमवार को दोनों ने एक साथ गाड़ी में बैठ कर अपनी बारात निकाली। मिनी मार्केट से निकली तो लोग इधर उधर देखने लगे और पूछने लगे की यह कैसी बारात जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक साथ!
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved