img-fluid

सागर में लाखों की स्मैक के साथ पकड़ाया युवक, मामले की जांच में जुटी पुलिस

December 08, 2022

सागर । देवरी थाना पुलिस (Deori Police Station) ने सिविल लाइन क्षेत्र से एक युवक को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार (Arrested) किया है। युवक के पास से 16.46 ग्राम स्मैक (smack) के साथ दो मोबाइल भी मिले हैं। स्मैक सागर कैसे पहुंची, इसका नेटवर्क क्या है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि देवरी के सिविल लाइन एरिया में एक युवक के पास लाखों की स्मैक है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देवरी के ही सिविल लाइन क्षेत्र निवासी 32 वर्षीय मन्टू उर्फ मनीष पिता देवेन्द्र पांडेय मिला। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 16. 46 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इसकी कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपये है। आरोपी से स्मैक के अलावा दो मोबाइल भी जब्त किए गए।

पुलिस (police) ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ़ धारा 8/21 एनडीपीएस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। अब पुलिस आरोपित कि रिमांड की मांग कर रही है ताकि स्मैक की तस्करी से जुड़े तारों को खंगाला जा सके।

 

Share:

  • प्रदेश पुलिस के जवान ही निकले चोर, 250 लीटर डीजल चोरी कर बेच दिया

    Thu Dec 8 , 2022
    भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड (Bhind) जिले के पुलिस लाइन में विभाग (department in police line) के तीन जवानों ने पुलिस विभाग (Police Department) के करीब आधा दर्जन वाहनों से 250 लीटर डीजल चोरी कर बेच दिया। बेचे गए डीजल की कीमत करीब 24 हजार रुपये बताई जा रही है। मामला सामने आने के बाद तीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved