
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव (gujarat assembly election) में भाजपा (BJP) ने अब तक का अपना सबसे बेहतरीन और कांग्रेस (Congress) ने खराब प्रदर्शन किया है। भाजपा ने यह करिश्मा उस वक्त करके दिखाया, जब वह पिछले 27 वर्षों से लगातार सत्ता में है। वहीं, सत्ता विरोधी लहर के बावजूद कांग्रेस पिछला प्रदर्शन भी नहीं दोहरा पाई। पार्टी लगातार अपनी जमीन खोती जा रही है। गुजरात की यह हार पार्टी के लिए सबक है।
पूरे चुनाव में कांग्रेस हारी हुई लड़ाई लड़ती नजर आई। पार्टी के पास न कोई रणनीति थी और न आक्रामक प्रचार। इसका सीधा फायदा भाजपा और आम आदमी पार्टी को मिला। भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्माई चेहरा था, वहीं राहुल गांधी और सोनिया गांधी सहित तमाम बड़े नेता प्रचार से दूर रहे।
हिमाचल में मुद्दे अहम
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत में महंगाई और बेरोजगारी के साथ कर्मचारियों की नाराजगी ने अहम भूमिका निभाई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved