img-fluid

कब मरने वाला है इंसान, टेस्ट के जरिए चल जाएगा पता ?

December 10, 2022

वाशिंगटन। कैसा होता अगर हमें पहले ही पता चल जाए कि हमारी मौत (Death) कब और कैसे होगी? सुनने में वाकई बड़ा आश्चर्य हो रहा है, लेकिन आने वाले समय में ऐसा संभव हो पाएगा कि अपनी मौत के बारे में आपको पहले ही जानकारी मिल जाएगी। वैज्ञानिकों (scientists) की एक टीम ने यह भी कामयाबी हासिल कर ली है।

जानकारी के लिए बता दें कि नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन (Death Prediction by Nottingham University) पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने हाल ही में डेथ प्रिडिक्शन पर एक रिसर्च की। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट के मुताबिक इंसान कब मरने वाला है, इसे पता किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए पता लग सकेगा कि किसकी मौत लगभग कब होने वाली है? नॉटिंघम यूनिवर्सिटी ने डेथ प्रिडिक्शन को लेकर ब्रिटेन में 40 से 69 साल की उम्र वाले लगभग 1,000 लोगों पर एक रिसर्च की। ये लोग डायबिटीज या ब्लड प्रेशर जैसी समस्याओं से पीड़ित थे। रिसर्च में इन लोगों की हेल्थ पर बड़ी बारीकी से नजर रखी गई। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ये समझने की कोशिश की गई, कि कब इन लोगों की तबियत बिगड़ती है या कब इनकी मौत हुई।



इस रिसर्च से जुडे़ वैज्ञानिकों का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इंसान की मौत का पता लगाया जा सकता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यदि खास परिस्थितियों में मौत का ट्रेंड समझ आ सके तो डॉक्टर उन मरीजों की बजाए, जिनकी मौत करीब है, उनपर ध्यान दे सकेंगे, जिनके जीने की संभावना ज्यादा है, हालांकि ये सिर्फ प्रीमैच्योर डेथ पर काम करेगा, नेचुरल डेथ के बारे में कुछ पता नहीं लगेगा।

वैज्ञानिकों के मुताबिक डेथ प्रिडिक्शन टेस्ट एक तरह का ब्लड टेस्ट की तरह ही होगा. एक्सपर्ट इसमें कुछ अलग बायोमार्कर देखकर तय कर सकेंगे कि मरीज की मौत अगले दो से पांच सालों के भीतर होगी या नहीं, हालांकि, वैज्ञानिकों ने साफ किया कि ये स्टडी फिलहाल अपनी शुरुआती स्टेज में है, इसलिए पक्की तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता कि इसके दावे कितने सही हैं।

Share:

  • नासिक में भीषण सड़क हादसा, वाहनों से टकराई छात्रों से भरी कार, पांच की मौत

    Sat Dec 10 , 2022
    मुंबई। महाराष्ट्र के नासिक में शुक्रवार शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। यहां छात्रों से भरी एक कार दो अन्य वाहनों से टकरा गई। हादसे में पांच छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना सिन्नर के पास मोहदरी घाट में हुई। पुलिस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved