
अमरटेकरी से एमआईजी थाने तक रहवासियों को सुबह-सुबह पता चला, नर्मदा की सप्लाय लाइन बिछाने के लिए किया प्रयोग
इंदौर। नगर निगम (Indore Nagar Nigam) जल्दबाजी में कई जगह ऐसे काम कर रहा है, जिससे लोगों की परेशानी कम होने के बजाय और बढ़ती जा रही है। अमर टेकरी में बनाई गई पानी की नई टंकी की सप्लाय लाइन बिछाने के लिए निगम के ठेकेदारों ने अमर टेकरी से एमआईजी थाने तक रातोरात सडक़ खोद दी और आज सुबह जब लोगों ने सडक़ देखी तो पूरी स्थिति ही बदहाल थी। लाइन बिछा दी गई, लेकिन सडक़ सुधार का कार्य किए बगैर कर्मचारी वहां से लौट गए।

शहर के कई क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा पानी की नई टंकियां बनाई गई हैं, मगर टंकियों की सप्लाय लाइनें नहीं बिछने के कारण उन्हें शुरू करने में दिक्कतें आ रही हैं। अभी 15 से ज्यादा टंकियां शुरू की जाना हैं, लेकिन उनकी सप्लाय लाइनों की दिक्कत के कारण कई वार्ड अभी भी पानी की फजीहत झेल रहे हैं। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों का कहना है कि अभी भी 80 किलोमीटर क्षेत्रों में सप्लाय लाइनें बिछना हैं। इसके लिए तेजी से काम किया जा रहा है। एलएंडटी कंपनी लाइनें बिछाने का काम कर रही है। पहले रामकी कंपनी को भी इसका काम सौंपा गया था, लेकिन अब सिर्फ एलएंडटी ही इसका काम कर रही है। जिन क्षेत्रों में काम शेष रह गया है, वहां अब रातोरात जैसे-तैसे काम पूरा करने की तैयारी चल रही है। कल रात अमर टेकरी से एमआईजी थाने तक जाने वाली सडक़ सप्लाय लाइन बिछाने के लिए खोद दी गई और कई जगह लाइन बिछाई गई, लेकिन बाद में सडक़ों की मरम्मत किए बगैर वहां से टीम लौट गई। कई रहवासियों ने इस मामले की शिकायत पार्षद से लेकर झोनल अधिकारियों को भी की है। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों का कहना है कि एक-दो दिन में वहां सडक़ निर्माण के लिए संबंधित फर्म को कहा जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved