
राजगढ़.। छापीहेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमलीलोड़ा (Village Semliloda) में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने पंवारखेड़ी निवासी युवक पर दोस्ती का वास्ता देकर पिछले आठ माह में घर में आकर कई बार दुष्कर्म (rape) करने और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
थानाप्रभारी अर्जुनसिंह मुजाल्दे (SHO Arjun Singh Mujalde) के अनुसार ग्राम सेमलीलोड़ा में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि वह ग्राम संडावता स्कूल में कक्षा 11 वीं अध्ययनरत है। वहीं पंवारखेड़ी गांव के सर्जनसिंह पुत्र मोड़सिंह तंवर ने पिछले आठ माह में घर में आकर दोस्ती का वास्ता देते हुए कई बार गलत काम किया, किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देता रहा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)एन, 354(घ), 450, 506, 11/12, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved