img-fluid

Lakhimpur Kheri Case: मुख्य गवाह और उसके भाई पर तलवार से हमला, इन पर लगा आरोप

December 11, 2022

लखीमपुर खीरी। उत्‍तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Case) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार तिकुनिया कांड (Lakhimpur Kheri Case) के मुख्य गवाह प्रभुजोत सिंह के छोटे भाई सर्वजीत सिंह पर एक मुंडन समारोह के दौरान जानलेवा हमला (Shots fired) हुआ, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। तिकुनिया कांड के मुख्य गवाह प्रभुजोत ने आरोप लगाया है कि तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के इशारे पर उसके पूर्व मुनीम ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया।

बताया जा रहा है कि मामला लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर 9 दिसंबर को तिकुनिया कांड का गवाह प्रभुजोत सिंह अपने छोटे भाई के साथ एक मुंडन समारोह में शामिल होने गए थे इसी दौरान वहां मौजूद विकास चावला ने उसके भाई पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उसका भाई सर्वजीत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल सर्वजीत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।



जानकारी के लिए बता दें कि तिकुनिया कांड के गवाह प्रभजोत सिंह ने का कहना है कि 16 तारीख से इस मामले का ट्रायल शुरू होना है. इसीके चलते उन पर दबाव बनाने के लिए छोटे भाई पर हमला किया गया। इससे पहले भी उन पर हमला किया गया था. अब उनके छोटे भाई पर तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा के पूर्व मुनीम विकास चावला ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर तलवार से ताबड़तोड़ हमला किया। उसका छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Share:

  • ‘मन की बात’ पर किताब छापने पर पत्रकार ने की ठगी, पुलिस ने किया प्रकाशक को गिरफ्तार

    Sun Dec 11 , 2022
    मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (mind matter) के भाषणों का संकलन छापने (printing anthologies of speeches) के नाम पर कई लोगों से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक स्थानीय पत्रकार को गिरफ्तार (local journalist arrested) कर लिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved