
काबुल/इस्लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan) की सेना और अफगान तालिबान (afghan taliban) लड़ाकों के बीच चमन सीमा पर भारी गोलाबारी जारी है। दोनों के बीच हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 37 लोग घायल हो गए है। देर शाम तक दोनों के बीच संघर्ष जारी था।
पाकिस्तान की सेना और अफगान तालिबान लड़ाकों के बीच यह संघर्ष तब शुरू हुआ जब अफगानिस्तान (Afghanistan) के सीमावर्ती शहर स्पिन बोल्डक में मोर्टार गिरने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इसके जवाब में अफगान तालिबान लड़ाकों ने पाक-अफगान चमन सीमा के पास हमला कर दिया। तालिबान लड़ाकों की तरफ से भारी गोलाबारी में छह पाकिस्तान नागरिकों (Pakistan citizens) की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल भी हुए हैं। हमले में घायल लोगों को चमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, पाकिस्तान सेना ने बयान जारी कर कहा है कि पाकिस्तान सेना ने तालिबानी लड़ाकों को चौकियां बनाने से रोकने की कोशिश कि तभी दोनों में झड़प हो गई। उन्होंने कहा कि देखते ही देखते तालिबानी लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा पर भारी हथियारों से हमला कर दिया। एजेंसी
क्या है विवाद
पाकिस्तान और अफगानिस्तान एक सीमा के जरिए अलग होते हैं। इसे डूरंड लाइन कहा जाता है। पाकिस्तान इसे बाउंड्री लाइन मानता है, लेकिन तालिबान का साफ कहना है कि पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा राज्य उसका ही हिस्सा है। पाकिस्तान ने कांटेदार तार से फेंसिंग की है, लेकिन तालिबान इसका विरोध करता है।
तालिबान ने और लड़ाके भेजे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भीषण संघर्ष को देखते हुए तालिबान ने विवादित डूरंड रेखा पर और भी लड़ाकों को भेजा है।
पाक का आरोप, नागरिकों पर किया हमला
ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए एक पत्रकार ने बताया कि पाकिस्तान ने तालिबान पर नागरिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है, जिसमें छह नागरिक मारे गए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved