
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में जीत के बाद कांग्रेस आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रिय हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा के लिए आज पार्टी मुख्यालय में कर्नाटक के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।
इस दौरान खरगे चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा करेंगे। साथ ही पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया है कि नई दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली बैठक में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया सहित 14 वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
पार्टी के भीतर गुटबाजी का मुद्दा
उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के भीतर गुटबाजी की अटकलों के बीच, खरगे राज्य में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए नेताओं को एकजुट होकर काम करने की हिदायत दे सकते हैं। इसके अलावा चुनावी तैयारियों, जनसभाओं की योजना, उम्मीदवारों के चयन के संबंध में चर्चा किए जाने की उम्मीद है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved