img-fluid

कल सुबह 11 बजे ध्वजा पूजन से होगी रणजीत अष्टमी की शुरुआत

December 12, 2022

  • 16 दिसंबर को परंपरागत मार्ग से निकलेगी अलसुबह प्रभातफेरी

इंदौर। शहर के सबसे प्राचीन मंदिर श्री रणजीत हनुमान मंदिर में मनने वाली रणजीत अष्टमी की शुरुआत कल सुबह 11 बजे ध्वजा पूजन से होगी। मंदिर में भजन संध्या का आयोजन भी होगा। 16 की सुबह बाबा रणजीत रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। ये प्रभातफेरी हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत मार्ग से ही निकलेगी।

कल परंपरागत रूप से सबसे पहले ध्वजा पूजन किया जाएगा, जिसमें शहर के प्रशासनिक अधिकारी, मंदिर प्रशासन और भक्त मंडल के सदस्यों के साथ ही बड़ी संख्या में बाबा रणजीत के भक्त भी मौजूद होंगे। रणजीत अष्टमी को लेकर पिछले कई दिनों से मंदिर में तैयारियां की जा रही थीं। परसों शाम 7 बजे दीपोत्सव के बाद भजन संध्या भी होगी।


परसों शाम ही मंदिर परिसर 11 हजार दीप की रोशनी से जगमगाएगा। 15 दिसंबर को रथ में विराजित होने वाले विग्रह के साथ ही सवा लाख रक्षासूत्र सिद्ध किए जाएंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी पं. दीपेश व्यास ने बताया कि 16 दिसंबर की अलसुबह परंपरागत मार्ग से ही प्रभातफेरी निकाली जाएगी, जिसमें 5100 महिला भक्त (ध्वजवाहिनी) ध्वजा लेकर और भजन मंडलियां भजन करते हुए चलेंगी। पं. व्यास के मुताबिक, प्रभातफेरी महूनाका, अन्नपूर्णा, नरेंद्र तिवारी मार्ग से रणजीत हनुमान मंदिर लौटेगी।

Share:

  • ऐपल iPhone 15 Ultra की कीमत लीक! डिजाइन और कैमरा डिटेल भी आई सामने

    Mon Dec 12 , 2022
    नई दिल्ली: ऐपल आईफोन 15 अल्ट्रा को लेकर अफवाहें तेज़ हैं. कहा जा रहा है कि इस फोन को 2023 के दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है. इससे पहले इस आईफोन को लेकर खबर मिली थी कि ये फोन आईफोन 14 प्रो मैक्स से ज़्यादा महंगा होगा, और अब जो रिपोर्ट सामने आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved