
भोपाल। हुमा कुरैशी अभिनीत वेब सीरीज महारानी (Web series Maharani) का दूसरा सीजन मध्य प्रदेश में शूट (shoot in madhya pradesh) हो चुका है। अब सीरीज के तीसरे सीजन की शूटिंग (third season shoot) भी मध्यप्रदेश में होगी। हुमा को महारानी के दूसरे सीजन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का इंडिया टेलीविजन अवार्ड (India Television Awards) मिला है। हाल ही में मुंबई में इंडिया टेलीविजन अवॉर्ड में अभिनेत्री सुश्री कुरैशी (Actress Ms. Qureshi) को वेब सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब दिया गया। अवॉर्ड पर खुशी जाहिर करते हुए सीरीज के निर्माता नरेन कुमार ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि कुरैशी ने मुंबई में 22वें आईटीए ओटीटी अवार्ड्स समारोह में महारानी सीजन-2 के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है।
उन्होंने पुरस्कार को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिव शेखर शुक्ला और उनकी पूरी टीम के साथ साझा किया है। उन्होंने कहा कि पर्यटन बोर्ड ने कोविड काल के कठिन समय महारानी सीजन-2 की शूटिंग सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मदद की है। जल्द ही सीजन-3 की शूटिंग मध्यप्रदेश में होने जा रही है।
मध्य प्रदेश टूरिज्म के मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक श्रौत्रिय ने बताया कि मध्यप्रदेश में फिल्म निर्माताओं को अनुदान, लोक सेवा गारंटी अधिनियम में 15 दिन के भीतर फिल्म शूटिंग परमिशन, शूटिंग की अनुमति के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो सिस्टम जैसी कुछ प्रमुख पहल की गई है। ऐसे ही अनेक कारण हैं, जिन्होंने मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ फिल्म अनुकूल राज्य बनाया है। फिल्म जगत की हस्तियाँ शूटिंग के लिए बार-बार हमारे राज्य का दौरा कर रही हैं, यह प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। भोपाल में भी फिलहाल तिवारी फिल्म की शूटिंग चल रही है। जिसमें उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में है। उसका सेट जिला जेल में लगा हैै।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved