
आष्टा। वार्ड 15 कृषि उपज मंडी के सामने स्थित नाला निर्माण जिसमें वहां के दुकान संचालकों द्वारा दुकान से निकलने वाला कचरा डाल देने के कारण जगह.जगह से चोक हो गया इस कारण बारिश का पानी एवं दुकानों से निकलने वाला पानी रोड़ पर भारी मात्रा में भर जाता था जिसके कारण राहगीरों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। ज्ञात रहे कि कन्नौद रोड़ मार्ग नगर का मु य मार्ग है इस मार्ग पर विभिन्न शासकीय व अशासकीय कार्यालय के साथ ही कृषि उपज मंडी भी हैए जहां सैकड़ों की सं या में ग्रामीणजन एवं नगर के नागरिकों का आवागमन बना रहता है। नागरिकों की असुविधा को दूर करने के उद्देश्य से विधायक प्रतिनिधि द्वारा वार्ड पार्षद की उपस्थिति में निरीक्षण कर नगरपालिका के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आधे अधूरे नाला निर्माण को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved