img-fluid

641 अनाथों सहित गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों को सरकार देगी 4 हजार महीना

December 14, 2022

  • विभाग ने बच्चों की जानकारी भेजी भोपाल

उज्जैन। स्पान्सरशिप योजना के तहत अब तक कोविड में अनाथ हुए बच्चों को जहां 2000 रुपए की आर्थिक सहायता सामाजिक संस्थाओं द्वारा दी जा रही थी। अब इसकी राशि 2 हजार से बढ़ाकर 4 हजार करते हुए योजना को केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले लिया है। हर जिले के अनाथ व गंभीर बीमारी से जूझ रहे या माता-पिता के भरण-पोषण नहीं करने की सूरत में बच्चों को निराश नहीं होना पड़ेगा। चार हजार रुपए की सुविधा हर महीने मिलेगी। वात्सल्य मिशन योजना के तहत अब केंद्र सरकार राज्य सरकार की मदद से अनाथों सहित निसहाय बच्चों को आसरा देगी। दूसरे लॉकडाउन लगने के बाद अनाथ हुए 641 बच्चों को दो हजार रुपए महीना आर्थिक सहायता दी जा रही थी। भोजन और आवास की सुविधा के लिए दिए जा रहे इस दो हजार की राशि को अब सरकार ने बढ़ाकर चार हजार रुपए कर दिया है। स्पान्सरशिप योजना, पोस्टर केयर और अप्रूवल कमेटी द्वारा चुने गए बच्चों को लाभ दिलाने के लिए अब इन तीनों योजनाओं को मिलाकर मिशन वात्सल्य शुरू किया जा रहा है।



641 के सिंगल पैरेंट्स, 47 अनाथ बच्चे
महिला एवं बाल विकास अधिकारी साबिर एहमद सिद्दिकी ने बताया कि कोविड के बाद अनाथ हुए बच्चों के स्पांसरशिप योजना तथा मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए 1 हजार से अधिक आवेदन आए थे। इन आवेदनों के सत्यापन के बाद 641 बच्चे ऐसे सही पाए गए जिनके सिंगल पैरेंट्स है अर्थात माता या पिता की कोरोना के कारण मौत हुई है, इसके अलावा 47 बच्चे ऐसे पात्र पाए गए हैं जिनके कोरोना काल में माता और पिता दोनों की मृत्यु हो चुकी है। 641 बच्चों को स्पांसरशिप योजना के लाभ हेतु तथा 47 अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लिए विभाग द्वारा अर्पूवल किया गया है।

Share:

  • 2500 नोटिस दिए थे विद्युत मंडल ने-स्मार्ट मीटर के कारण वसूली में इजाफा

    Wed Dec 14 , 2022
    कुर्की के डर से 1300 लोगों ने फटाफट भरे 80 लाख 20 हजार रुपये से अधिक बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं को दिया था सोमवार तक का नोटिस उज्जैन। विद्युत मंडल द्वारा बकाया राशि के लिए कुर्की की कार्रवाई का नोटिस कुछ दिनों पहले दिया गया था। इस नोटिस का असर यह हुआ कि करीब 80 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved