नाइट कल्चर में यह कैसी मनमानी…?
इंदौर। नाइट कल्चर (Night Culture) के नाम पर एबी रोड़ (AB Road) पर हुड़दंग करने वालों के रोज नए किस्से सुनने को मिल रहे हैं। देर रात भी चार युवक एक कार में शराब (Liquor) पीते हुए हुड़दंग कर कार एबी रोड पर दौड़ा रहे थे। चारों को पुलिस (Police) ने पकड़ा और कार्रवाई की।
रात को विजय नगर टीआई रविंद्र गुर्जर (Vijay Nagar TI Ravindra Gurjar) चैकिंग पाइंट (Checking Pount) का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक कार में रूफटॉप पर एक युवक खड़ा होकर हुड़दंग कर रहा था। टीआई की इस कार पर नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी जीप कार के पीछे लगाई। कार को रुकवाया तो उसमें तीन अन्य युवक कार के अंदर बैठे मिले, जबकि एक रूफटॉप पर खड़ा होकर हुड़दंग मचा रहा था। कार में शराब और ग्लास थे, मानो इन लोगों ने कार में ही बार खोल रखा हो। चारों युवकों को कार में बैठाकर थाने पहुंचाया। युवकों के नाम अंकुर व हिमालय दोनों निवासी बापट चौराहा, आशीष शर्मा निवासी दतिया और अमित निवासी सुखलिया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved