img-fluid

हार्डवेयर व्यापारियों से मारपीट, एक व्यापारी की आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त

December 16, 2022

  • बलदेवबाग क्षेत्र की घटना, कोतवाली पुलिस ने मामला किया दर्ज

जबलपुर। तुलाराम चौक से अपनी दुकान बंद कर वापस घर लौट रहे दो व्यापारियों से कुछ युवकों ने बेसबॉल के बैट और लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। इस घटना में एक व्यापारी की आंख बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसका इलाज नागपुर में किया जा रहा है। घटना 1 दिन पूर्व की है जब तुलाराम चौक में स्थित हार्डवेयर की दुकान संचालित करने वाले 42 वर्षीय विशाल केनिया और भाविन शाह अपनी दुकान बंद कर बलदेव बाग स्थित अपने घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच में एक पान की दुकान पर रुक गए। जहां कुछ युवकों द्वारा उनसे वाहन हटाने को लेकर विवाद किया जाने लगा। वही युवकों ने अपने साथ के अन्य युवकों को भी मौके पर बुला लिया और विशाल और भाविन के साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। जिसमें दोनों व्यापारी बुरी तरह से घायल हो गए। घटना की रिपोर्ट पीडि़तों ने कोतवाली थाने पहुंचकर की कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


आंख की रोशनी गई
व्यापारियों के साथ की गई मारपीट में एक व्यापारी की आंख की रोशनी इस मारपीट में चली गई है, पीडि़त व्यापारियों का कहना है कि बेसबॉल के बैट से उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई जिसमें विशाल को बुरी तरह चोटिल कर दिया गया था। मेडिकल अस्पताल में जांच के बाद उन्हें नागपुर में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है जहां विशाल का इलाज जारी है।

Share:

  • व्हीएफजे के रिक्योरिटी इंर्चाज की तानाशाही से परेशान आमजन

    Fri Dec 16 , 2022
    मढ़ई क्षेत्र का मार्ग करवा दिया बंद, रास्ता बंद होने से परेशान हो रहे क्षेत्रीयजन जबलपुर। व्हीकल फैक्ट्री मढ़ई के रहवासी इन दिनों फैक्ट्री कर्मचारियों से प्रताडि़त है। मढ़ई के रहने वालों के आने जाने का मार्ग इन फैक्ट्री कर्मियों ने बंद कर दिया है, जिसके लिए बकायदा इनके द्वारा जेसीबी से गड्ढा खोद दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved