अपने बेबाक बयानों और फिल्मों के रिव्यू देने के कारण चर्चा में रहने वाले बिग बॉस 3 के कंटेस्टेंट कमाल राशिद खान (rashid khan) उर्फ़ केआरके (KRK) ने फिल्ममेकर करण जौहर पर एक बार फिर से निशाना साधा है। इतना ही नहीं केआरके ने तो करण जोहर (Karan Johar) को दिमागी रुप से बीमार तक कह दिया है।
केआरके (KRK) ने करण जोहर निर्मित फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का रिव्यू करते हुए ट्वीट किया-‘इस कहानी पर आपने कितनी फिल्में, सीरियल और वेबसीरीज देखी हैं? की एक मर्डर हो गया है और आठ-दस लोगों में से किसी एक ने किया है। किलर क्लाइमेक्स में पकड़ा जाएगा। यह गोविंदा नाम मेरा की कहानी है! अब आप समझ सकते हैं कि करण जौहर कितने अच्छे फिल्ममेकर हैं!’
केआरके (KRK) के ये ट्वीट्स वायरल हो रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी केआरके के इन ट्वीट्स पर मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved