बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Bold and outspoken actress Richa Chadha) ने अपने करियर में कई बेमिसाल फिल्में की। मसान हो या फुकरे या गैंग्स ऑफ वासेपुर इस अंडररेटेड एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी। सोशल मीडिया पर हमेशा सनसनी फैलाने वाली एक्ट्रेस Richa Chadha) का आज जन्मदिन है!
फिल्म जगत में बहुत कम समय में अपने बेहतरीन अभिनय से अपनी खास पहचान बनाने वाले बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस ऋचा चड्डा Richa Chadha) का जन्म 18 दिसंबर, 1989 को हुआ था। ऋचा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन कर लिया और कई नाटकों में हिस्सा लेने लगी।
View this post on Instagram
रिचा चड्ढा ने क्यों ठुकराया ऑफर
एक बार रिचा चड्ढा Richa Chadha) को ऋतिक रोशन की मां का रोल ऑफर किया गया था। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर में काम करने के बाद रिचा महज 23 साल की थीं कि तभी उन्हें रोल ऑफर हउआ, रिचा ने उनसे डायरेक्टलि पूछ लिया कि आपकी आंखें ठीक नहीं है या चश्मा टूट गया है। 28 साल के कास्टिंग डायरेक्टर को रिचा ने मुंह पर मना कर दिया। इसके बाद भी कई बार वो रिचा के अच्छे रोल्स को रोकते रहे।
ऋचा चड्ढा की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने लम्बे समय तक डेट करने के बाद अभिनेता अली फजल से इसी साल 4 अक्टूबर को शादी की है । ऋचा की वर्कफ़्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘अभी तो पार्टी शुरु हुई है’ और ‘फुकरे 3 ‘ में नजर आने वाली हैं। अपने बोल्ड अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved