फिल्म ‘पठान’ (Pathan) के गाने ‘बेशरम रंग’ (besharam rang) कंट्रोवर्सी के बीच बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने रविवार को अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina and France) के बीच हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ट्रॉफी का अनावरण किया। दीपिका पादुकोण Deepika Padukone) ने अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच होने वाले मैच से पहले पूर्व स्पैनिश गोलकीपर इकेर कासिलास के साथ फीफा विश्व कप की ट्रॉफी का अनावरण किया। इस दौरान पहनी गई दीपिका की ड्रेस का लुक भी काफी चर्चा में है। एक्ट्रेस ने ढीली काली पैंट के साथ सफेद शर्ट पहनी थी और साथ ही उन्होंने टैन रंग के लैदर के ओवरकोट को टीमअप किया था, वहीं इसमें स्टेटमेंट बेल्ट भी टॉपअप की गई थी। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए सटल मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने बालों को स्लीक बन में बनाकर सेट किया था।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर दीपिका का यह वीडियो वायरल हो रहा है और यूजर्स इसपर जमकर प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। फीफा विश्व कप 2022 का फाइनल 18 दिसंबर को हुआ और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे रोमांचक फुटबॉल फाइनल में से एक बन गया। कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के बारे में एक और हिस्टोरिकल बात ये रही कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल से पहले शानदार ट्रॉफी को लॉन्च किया । फीफा के इतिहास में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं,जो हर किसी के लिए गर्व की बात है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved