
इंदौर। कल शाम नगर निगम का रिमूवल अमला अनूप टाकिज क्षेत्र में फुटपाथो से कब्जे हटाने की कार्रवाई कर रहा था तो इसी दौरान वहां सडक़ पर लगी एक गुमटी को हटाने को लेकर दो भाइयों से निगम टीमों का विवाद हो गया और इस दौरान निगमकर्मी पर हमला करने के लिए चाकू निकाल लिए गए। मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है।
इन दिनों नगर निगम द्वारा शहर के कई इलाकों में जोर-शोर से अभियान चलाकर सडक़ों और फुटपाथों के कब्जे हटाए जा रहे हैं। कल एमआर 5 पर भी कब्जे हटाने को लेकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए थे। वहां सडक़ पर लगने वाली सब्जी मंडी की क्षेत्रीय रहवासियों ने शिकायत की थी। कार्रवाई को लेकर लोगों ने चक्काजाम का प्रयास भी किया था। इसी प्रकार अनूप टाकिज के समीप फुटपाथ पर रखी गुमटी हटाने को लेकर निगमकर्मी शरद उज्जैनीकर का वहां नामदेव परिवार के दो लोगों से विवाद हो गया। दोनों भाई बताए जाते हैं और विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट से लेकर हंगामा तक हो गया। निगमकर्मियों का कहना है कि इस दौरान नामदेव और उसके भाई ने चाकू निकाल लिया था। मामले की एमआईजी थाने पर शिकायत दर्ज कराई है।
हर जगह कार्रवाई के दौरान हो रहे हैं विवाद
नगर निगम की टीमें जिन क्षेत्रो में कार्रवाई कर रही है, वहां रोज विवाद की स्थिति बन रही है। सुबह 11 बजे अफसरों के निर्देश पर पांच से सात टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई के लिए पहुंचती है और फुटपाथ और सडक़ के कब्जे हटाने को लेकर विवाद की स्थितियां बनती है। पिछले दिनों खजूरी बाजार में खंडेलवाल परिवार से विवाद के बाद खूब हंगामा हुआ था और वहीं सपना-संगीता रोड और लोहारपट्टी में भी सामान जब्त को लेकर निगमकर्मियों और व्यापारियों में हुज्जत चलती रही थी। कल एमआर 5 पर भी कार्रवाई के दौरान विवाद हुए। कई बार निगम की टीमें बड़ी कार्रवाइयों के दौरान पुलिस बल लेकर जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved