
इन्दौर। राजबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए सराफा तक सडक़ का काम तेजी से चल रहा है,वहीं दूसरी ओर निगम उक्त मार्ग के दोनों छोर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए दोनों छोर पर विद्युत के 11-11 पोल लगाने का काम चल रहा है।
शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों को प्रवासी सम्मेलन के चलते संवारने का काम अंतिम दौर में है, वहीं बीसीसी के आसपास और कई अन्य मार्गों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। डिवाइडरों और पेंटिंग के काम पूरे कर लिए गए हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है।
राजबाड़ा को संवारने का काम पूरा कर लिया गया है और अब राजबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए सराफा तक की सडक़ का भी दिन-रात काम किया जा रहा है, ताकि तीन से चार दिनों में उसे पूरा किया जा सके। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक पूरे मार्ग पर आकर्षक रोशनी किए जाने की तैयारी है और इसके लिए दोनो छोर पर विद्युत पोल लगाने का काम चल रहा है। उक्त क्षेत्र में विशेष प्रकार की नई आकर्षक एलईडी लगाई जाएगी और कुछ पुराने पैटर्न की लाइटें भी लगाने का विचार है, जिस पर आज फैसला होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved