img-fluid

अब गोपाल मंदिर रोड एलईडी लाइट से जगमगाएगा

December 24, 2022

  • सडक़ के दोनों छोर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा होगी

इन्दौर। राजबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए सराफा तक सडक़ का काम तेजी से चल रहा है,वहीं दूसरी ओर निगम उक्त मार्ग के दोनों छोर पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा करने की तैयारी में जुटा है। इसके लिए दोनों छोर पर विद्युत के 11-11 पोल लगाने का काम चल रहा है।

शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों को प्रवासी सम्मेलन के चलते संवारने का काम अंतिम दौर में है, वहीं बीसीसी के आसपास और कई अन्य मार्गों पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जा रही है। डिवाइडरों और पेंटिंग के काम पूरे कर लिए गए हैं। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कई महत्वपूर्ण कार्यों को भी पूरा किया जा रहा है।


राजबाड़ा को संवारने का काम पूरा कर लिया गया है और अब राजबाड़ा से गोपाल मंदिर होते हुए सराफा तक की सडक़ का भी दिन-रात काम किया जा रहा है, ताकि तीन से चार दिनों में उसे पूरा किया जा सके। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक पूरे मार्ग पर आकर्षक रोशनी किए जाने की तैयारी है और इसके लिए दोनो छोर पर विद्युत पोल लगाने का काम चल रहा है। उक्त क्षेत्र में विशेष प्रकार की नई आकर्षक एलईडी लगाई जाएगी और कुछ पुराने पैटर्न की लाइटें भी लगाने का विचार है, जिस पर आज फैसला होगा।

Share:

  • इंदौर में लगेगा मोदी जी का सबसे विशाल और भव्य कटआउट, तीन डोम भी तैयार

    Sat Dec 24 , 2022
    इंदौर। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोर-शोर से शहरभर में चल रही है। शहर की जनता भी खुश है कि इसी बहाने विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। नगर निगम ने 60 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सडक़ों को जहां पेंचवर्क के जरिए दुरुस्त कर दिया, तो 11 किलोमीटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved