
इंदौर। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां जोर-शोर से शहरभर में चल रही है। शहर की जनता भी खुश है कि इसी बहाने विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। नगर निगम ने 60 किलोमीटर से अधिक लम्बाई की सडक़ों को जहां पेंचवर्क के जरिए दुरुस्त कर दिया, तो 11 किलोमीटर लम्बाई के नए डिवाइडर भी बनाए हैं। मुख्य रूप से ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर से जुडऩे वाली सडक़ पर ये डिवाइडर बनाए गए हैं। वहीं फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने, लैंड स्कैपिंग, ग्रीन बेल्ट को विकसित करने के साथ-साथ आकर्षक लाइट के साथ चौराहों को भी सजाया-संवारा गया है।
इन दोनों बड़े आयोजनों को लेकर विशेष ब्रांडिंग की भी तैयारी का जा रही है। प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री इंदौर आ रहे हैं। 9 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे। लिहाजा उनके स्वागत-सत्कार के लिए भव्य तैयारियां की जा रही है। एयरपोर्ट से लेकर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर तक मोदी जी के कई कटआउट, होर्डिंग्स और अन्य ब्रांडिंग सामग्री लगेगी। वहीं एक विशाल और भव्य कटआउट भी तैयार करवाया जा रहा है, जो संभवत: अब तक का सबसे बड़ा कटआउट होगा। एमआर-10 पर लगने वाले इस कटआउट के लिए लोहे के सरियों का विशाल ढांचा भी तैयार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री की भी कुछ-कुछ जगह पर ब्रांडिंग होगी। वहीं आयोजन स्थल पर तीन विशाल डोम भी तैयार किए गए हैं। वहीं डिजीटल प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। 5 दिन तक चलने वाले इन दोनों आयोजनों के लिए ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के साथ-साथ उसके आसपास के पूरे क्षेत्र को अत्यंत ही खूबसूरत बना दिया है। तीन डोम में कई स्टॉल में लगाए जाएंगे। एक डोम में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, जिनमें लाड़ली लक्ष्मी, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास से लेकर अन्य का प्रचार-प्रसार होगा। वहीं अन्य डोम में औद्योगिक निवेश से जुड़ी प्रदर्शनी-स्टॉल रहेंगे।
श्री महाकाल लोक, मांडव, ओंकारेश्वर जाने की नि:शुल्क सुविधा
आने वाले प्रवासी भारतीयों और उद्यमी-निवेशकों को आसपास के धार्मिक स्थलों पर लाने-ले जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। इंदौर में जहां हेरीटेज वॉक के साथ राजवाड़ा, छप्पन दुकान, सराफा सहित अन्य स्थानों पर ले जाने के प्रबंध तो किए ही जा रहे हैं, वहीं कई मेहमान उज्जैन में नवनिर्मित श्री महाकाल लोक की खूबसूरती को निहारने के लिए भी पहुंचेंगे। लिहाजा उज्जैन में भी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। इंदौर-उज्जैन मार्ग पर भी ब्रांडिंग होगी और महाकाल दर्शन और लोक में भ्रमण की व्यवस्था उज्जैन प्रशासन कर रहा है। वहीं मांडव, ओंकारेश्वर, महेश्वर सहित अन्य स्थानों पर लाने-ले जाने के लिए भी नि:शुल्क शटल यानी वातानुकूलित बसों की व्यवस्था की जा रही है। इन सभी धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर यातायात, पार्किंग से लेकर गाइड सहित अन्य सुविधाएं भी जुटाई जा रही है।
एमआईसी और पार्षदों को सौंपी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव और निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने कल महापौर परिषद् और पार्षदों के साथ शहरभर में चल रहे विकास कार्यों और सौंदर्यीकरण की समीक्षा की।एयरपोर्ट सुपर कॉरिडोर, शहर के प्रमुख चौराहों मार्गो के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में जैसे कि शहर की साज-सज्जा, लाइटिंग, शहर उत्सवी माहौल का निर्माण, यातायात रास्ता, परिवहन व्यवस्था, सिटी वाइट ब्रांडिंग, शहर में प्रकाश व्यवस्था पतंग महोत्सव आदि कार्यक्रमों का आयोजन सफाई व्यवस्था सिटी हेरिटेज वॉक एवं भ्रमण के साथ ही डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट, फुटपाथ किए जा रहे सौंदर्य करण कार्यों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई। इस दौरान अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर द्वारा प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य एवं विभिन्न कार्यों के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved