
मुंबई: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘पठान’ को लेकर इन दिनों खूब बवाल हो रहा है. फिल्म को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शन किए गए. पठान बायकॉट (Boycott Pathaan) की मुहिम चलाई जा रही है. इसी बीच अयोध्या के संत महंत परमहंस दास ने बॉलीवुड किंग और स्टार शाहरुख खान जिंदा जलाने की धमकी दी थी. उन्होंने शाहरुख खान को जिहादी तक बोल दिया था.
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान जब टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के पहले सीजन में नजर आए थे, तो उन्हें इस शो के लिए कई बार जान से मारने की धमकियां मिली थीं, तब एक्टर ने अपनी सुरक्षा पर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 10 करोड़ रूपए खर्च किए थे.
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ छोटे बजट में बनी एक ऐसी फिल्म थी, जिसने दर्शकों को दिल पर गहरी छाप छोड़ी थी. इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. फिल्म की रिलीज के दौरान डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को भी जान से मारने की धमकियां मिली थी.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ब्लॉबस्टर फिल्म थी ‘पद्मावत’ और ‘बाजीराव मस्तानी’. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों के समय फिल्म के टाइटल और सींस पर खूब बवाल हुआ था फिल्म की रिलीज पर भी रोक लगाई थी. फिल्म में ‘पद्मावती’ की भूमिका निभाने के चलते एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को जान से मारने की धमकियां मिली थी.
इसी साल रिलीज हुई एसएस राजामौली को फिल्म ‘आरआरआर’ हिंदी सिनेमा प्रेमियो के लिए एक नई सौगात लेकर आई. फिल्म में कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने भी कैमियो किया. उन्हीं में से एक आलिया भट्ट भी फिल्म में कैमिया करती नजर आई थीं. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में आलिया को कास्ट करने के लिए डायरेक्टर राजमौली को भी जान से मारने की धमकियां मिली थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved