img-fluid

PAK vs NZ, 1st Test: मजबूत स्थिति में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के 77 रन पर गिरे दो विकेट

December 30, 2022

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) और न्यूजीलैंड (new zealand) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन ( fourth day of the first test) कीवी टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पाकिस्तान के 438 रन के जवाब में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 612/9 रन पर घोषित कर दी। वहीं, पाकिस्तान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 77 रन पर ही दो विकेट खो दिए हैं और वह अभी भी 97 रन पीछे है। केन विलियमसन (Kane Williamson) ने चौथे दिन अपना पांचवां दोहरा शतक भी लगाया।


पाकिस्तान के लिए अपना तीसरा टेस्ट खेल रहे ऑफ-स्पिनर अबरार अहमद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए। पांच पारियों में यह दूसरा मौका है जब अबरार ने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अबरार ने 67.5 ओवर गेंदबाजी की और 205 रन खर्च किए। उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सात विकेट चटकाए थे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने 395 गेंद का सामना किया और 21 चौके और एक छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 50.63 का रहा है। विलियमसन का यह पांचवां दोहरा शतक है। उन्होंने 33 अर्धशतक और 25 शतक भी लगाए हैं। उनकी शानदार पारी के दम पर ही न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 612/9 रन बनाने में कामयाब रही।

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम ने पहले टेस्ट में करियर का 13वां शतक लगाया है। वह अब कीवी टीम के लिए चौथे सबसे अधिक टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने जॉन राइट और ब्रेंडन मैकुलम को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 12-12 शतक लगाए हैं। इसके अलावा वह कीवी टीम के लिए सातवें सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं। इस मामले में उन्होंने नाथन एस्टल (4,702) को पीछे छोड़ा है।

पाकिस्तान की दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे हैं। अब्दुल्ला शफीक का खराब फॉर्म दूसरे पारी में भी जारी रहा। उन्होंने 68 गेंद का सामना किया और 17 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, शान मसूद भी कुछ खास नहीं कर पाए और 26 बॉल में दस रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। इमाम उल हक 45 रन और नौमान अली चार रन बनाकर नाबाद हैं। ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक सफलता मिली।

Share:

  • देश का खनिज उत्पादन अक्टूबर महीने में 2.5 फीसदी बढ़ा

    Fri Dec 30 , 2022
    नई दिल्ली। देश का खनिज उत्पादन (mineral production) अक्टूबर महीने (october month) में एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 2.5 फीसदी बढ़ा (increased by 2.5 percent) है। इसी तरह अक्टूबर में खनन और संबद्ध क्षेत्र (mining and allied sector) के खनिज उत्पादन का सूचकांक पिछले साल की समान अवधि की तुलना में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved