img-fluid

कालेज के परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरे में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

December 30, 2022

उज्जैन। उच्च शिक्षा में खासकर परीक्षा के दौरान पारदर्शिता रखने के उद्देश्य से आगामी परीक्षा सत्र में परीक्षा केन्द्रों के प्रत्येक कमरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, इससे कक्ष की गतिविधि के साथ-साथ वहाँ परीक्षा कार्यक्रम संभाल रहे वीक्षक और पर्यवेक्षकों के साथ-साथ ड्यूटीरत शिक्षकों के बारे में भी जानकारी मिल सकेगी।


उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि संभाग, जिला एवं तहसील मुख्यालयों पर स्थित महाविद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों की वीक्षकीय कार्य के लिए ड्यूटी एक महाविद्यालय से दूसरे महाविद्यालय में लगाई जाए। एक वर्ष यदि किसी शिक्षक की ड्यूटी किसी महाविद्यालय में लगाई जाती है तो आगामी वर्ष उसी महाविद्यालय में उनकी ड्यूटी पुन: न लगाई जाकर अन्य महाविद्यालय में लगाई जाना सुनिश्चित हो। अनुदान प्राप्त महाविद्यालय में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में पर्यवेक्षक का कार्य शासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों से ही कराया जाए। वीक्षकों की कमी होने पर शोधार्थियों से भी वीक्षकीय कार्य लिया जाए। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित कार्यपालक अधिकारियों की ड्यूटी भी सुनिश्चित की जाए तथा जिला स्तर पर पर्याप्त संख्या में उडनदस्तों का भी गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल से संबंधित प्रकरणों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाए।

Share:

  • इंदौर से चायना डोर लाकर बेच रहे थे, पकड़ा

    Fri Dec 30 , 2022
    उज्जैन। कल रात माधवनगर सीएसपी और टीआई ने घेराबंदी कर देसाई नगर से बाईक सवार एक युवक को लड़के को पकड़ा और उनके पास से 48 गट्टे चायना की डोर के जब्त किए। आरोपी इंदौर से मांझा लाकर यहाँ बेच रहे थे। पकड़ाया आरोपी तराना का रहने वाला है और दूसरा देसाईनगर में रहता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved