
नलखेड़ा। नगर के मुख्य मार्ग स्थित एक मकान पर हुई वारदात के मामले में पुलिस द्वारा एक सप्ताह बाद भी वारदात का पता न लगाए जाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों द्वारा सोमवार को पुलिस थाने पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी तथा तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें मंगलवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन व बुधवार को नगर बंद की चेतावनी दी गई है।
नगर में रिहायशी इलाके व मुख्य मार्ग पर स्थित स्थानीय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने गजेंद्र पिता बंसीलाल खंडेलवाल के मकान पर गत 26 दिसंबर को प्रात: 9 बजे के दरमियान अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में अकेली महिला को कट्टा अड़ाकर महिला के साथ मारपीट कर उसके हाथ पैर बांधकर वहां से लाखों रुपए मूल्य की नकदी एवं सोने के जेवरात आदि ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक वारदात का पता न लगाए जाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारी महासंघ तथा नागरिकों द्वारा सोमवार को पुलिस थाने पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें व्यापारियों द्वारा आज मंगलवार को पुलिस थाने के सामने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करने तथा बुधवार को नगर बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारी महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि इसके बावजूद यदि घटना का पता नहीं लग पाया तो अनिश्चितकालीन नगर बंद के साथ अन्य आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved