img-fluid

आज प्रदर्शन… कल नलखेड़ा बंद की चेतावनी

January 03, 2023

  • वारदात का पता न लग पाने से नाराज व्यापारियों ने कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा गया ज्ञापन

नलखेड़ा। नगर के मुख्य मार्ग स्थित एक मकान पर हुई वारदात के मामले में पुलिस द्वारा एक सप्ताह बाद भी वारदात का पता न लगाए जाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारियों द्वारा सोमवार को पुलिस थाने पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के नाम का ज्ञापन थाना प्रभारी तथा तहसीलदार को सौंपा गया जिसमें मंगलवार को सांकेतिक धरना प्रदर्शन व बुधवार को नगर बंद की चेतावनी दी गई है।
नगर में रिहायशी इलाके व मुख्य मार्ग पर स्थित स्थानीय शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने गजेंद्र पिता बंसीलाल खंडेलवाल के मकान पर गत 26 दिसंबर को प्रात: 9 बजे के दरमियान अज्ञात बदमाशों द्वारा घर में अकेली महिला को कट्टा अड़ाकर महिला के साथ मारपीट कर उसके हाथ पैर बांधकर वहां से लाखों रुपए मूल्य की नकदी एवं सोने के जेवरात आदि ले जाने के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक वारदात का पता न लगाए जाने तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज व्यापारी महासंघ तथा नागरिकों द्वारा सोमवार को पुलिस थाने पहुंचकर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें व्यापारियों द्वारा आज मंगलवार को पुलिस थाने के सामने दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक सांकेतिक धरना प्रदर्शन कार्यक्रम करने तथा बुधवार को नगर बंद का आह्वान किया गया है। व्यापारी महासंघ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि इसके बावजूद यदि घटना का पता नहीं लग पाया तो अनिश्चितकालीन नगर बंद के साथ अन्य आंदोलन करने को विवश होना पड़ेगा।



महिला संगठनों द्वारा भी सौंपा गया ज्ञापन
नगर में घटित उक्त वारदात के बाद महिलाओं में भी खासा आक्रोश दिखाई पड़ रहा है। महिलाएं अपने आप को असुरक्षित मान कर भयभीत है। इसी के चलते सोमवार को महिलाओं द्वारा पुलिस थाने पहुंचकर जिला पुलिस अधीक्षक एवं कलेक्टर के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि घर में अकेली महिला के साथ हुई इस वारदात के बाद नगर की सभी महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर भय का जीवन जी रही है। महिला मंडल द्वारा भी मंगलवार को पुलिस थाने के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर बुधवार को बंद में सहयोग प्रदान किया जाएगा।

Share:

  • एसपी की दो टूक, अपराधी जहां और जिस हालत में मिले उठाकर लाओ

    Tue Jan 3 , 2023
    नशे के विरुद्ध गुना पुलिस की निरंतर कार्यवाही एक लाख की 10 ग्राम स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार गुना। पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध एक अभियान के रूप में कार्यवाहियों को अंजाम दिलाया जा रहा है ।एसपी ने कह दिया है कि अपराधी जहां जिस हालत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved