img-fluid

खाने-पीने की चीजों की बिक्री के नियम तय करने का पूरा हक है सिनेमा हॉल मालिकों को : सुप्रीम कोर्ट

January 04, 2023


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि सिनेमा हॉल मालिकों (Cinema Hall Owners) को हॉल के अंदर खाने-पीने की चीजों की बिक्री के नियम तय करने का (To Decide Rules for the Sale of Food Items in Hall) पूरा हक है (Have Full Rights) । एससी ने कहा, सिनेमा देखने वालों के पास इन आइटम को न खरीदने का विकल्प है। कोर्ट ने यह भी दोहराया कि सिनेमाघरों को बिना किसी शुल्क के पेयजल उपलब्ध कराना जारी रखना होगा।


सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू और कश्मीर हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें मल्टीप्लेक्स और मूवी थिएटरों में लोगों को खुद का खाने-पीने का सामान ले जाने की अनुमति दी गई थी। कोर्ट थिएटर मालिकों और मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से हाईकोर्ट के 2018 के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका के एक बैच पर सुनवाई कर रहा था।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस पीएस नरसिम्हा की बेंच ने याचिका पर सुनवाई की। बेंच ने कहा कि सिनेमा हॉल प्राइवेट प्रॉपर्टी है और वह इस तरह के नियम-शर्तें लागू कर सकता है। अगर कोई दर्शक सिनेमा हॉल में प्रवेश करता है, तो उसे सिनेमा हॉल के मालिक के नियमों का पालन करना होगा। मल्टीप्लेक्स में खाना बेचना कॉमर्शियल मामला है।

बुक माइ शो ऐप के अनुसार, गुरुग्राम में एंबियंस मॉल और सिटी सेंटर मॉल में, पीवीआर पर पॉपकॉर्न की कीमत स्वाद और टेस्ट के आधार पर लगभग 340-490 रुपए है, जबकि पेप्सी की कीमत लगभग 330-390 है। वहीं बेंगलुरु के फीनिक्स मार्केटसिटी मॉल में पीवीआर में पॉपकॉर्न की कीमत करीब 180-330 रुपए है।

पीवीआर के चेयरमैन और एमडी अजय बिजली के मुताबिक हॉल में फूड और बेवरेज बिजनेस अब 1500 करोड़ रुपए का हो चुका है। भारत अब सिंगल स्क्रीन से मल्टीप्लेक्स की ओर बढ़ रहा है। यह बदलाव का दौर है। इन मल्टीप्लेक्स को चलाने में काफी ज्यादा लागत आती है। ऑपरेशनल कॉस्ट को कवर करने के लिए मल्टीप्लेक्स में स्नैक्स को ज्यादा कीमतों पर बेचा जाता है।

Share:

  • दमोह में दर्दनाक हादसा, मवेशियों से भरा ट्रक पलटा, दो दर्जन से ज्यादा पशुओं की मौत

    Wed Jan 4 , 2023
    दमोह (Damoh) । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह जिले में सड़क हादसे (road accident) में दो दर्जन से ज्यादा मवेशियों की मौत हो गई। दरअसल इन्हें एक ट्रक में भरकर कहीं ले जाया जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रक (high speed truck) एक स्पीडब्रेकर के कारण अनियंत्रित हो गया और पलट गया। हादसे के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved