img-fluid

सोनू सूद के ट्रेन वाले VIDEO पर रेलवे ने लगाई फटकार, कहा- यह खतरनाक है, प्लीज ऐसा न करें…

January 05, 2023

नई दिल्ली (new Delhi) । जिस ‘मुसाफिर हूं यारों’ वाले वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर ने अभिनेता सोनू सूद (Bollywood actor Sonu Sood) की तारीफ करते हुए रीयल हीरो बताया था, उसी वीडियो पर रेलवे ने सोनू सूद (Sonu Sood Train Video) को फटकार लगाई है. दरअसल, उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद को ट्रेन के पायदान पर यात्रा करने के लिए फटकार लगाई और इसे ‘खतरनाक’ बताया है.


नॉर्दर्न रेलवे यानी उत्तर रेलवे ने सोनू सूद को भारत के लोगों का रोल मॉडल बताते हुए कहा कि उनके वीडियो से देश में गलत संदेश जाएगा. नॉर्दर्न रेलवे ने ट्वीट किया, ‘प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं. ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है. कृपया ऐसा न करें. सुगम एवं सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं.’

दरअसल, यह ट्वीट अभिनेता सोनू सूद द्वारा 13 दिसंबर को ट्रेन यात्रा का एक वीडियो अपलोड करने के बाद आया है, जिसमें उन्हें ट्रेन के दरवाजे पर पायदान पर बैठकर यात्रा करते देखा गया था. सोनू इस वीडियो में ट्रेन के दरवाजे पर बैठे बाहर देखते हुए नजर आ रहे हैं. सोनू इस वीडियो में ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक पैन्ट पहने दिख रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा था ‘मुसाफिर हूं यारों’ और वीडियो के बैकग्राउंड में यही गाना भी बजता है.

मुंबई रेलवे पुलिस आयुक्तालय ने भी इसे खतरनाक बताते हुए सोनू सूद को चेतावनी दी थी और उन्हें वास्तविक जीवन में इस तरह के स्टंट को नहीं करने के लिए कहा था. जीआरपी मुंबई ने ट्वीट किया था, ‘सोनू सूद पायदान पर यात्रा करना फिल्मों में ‘मनोरंजन’ का स्रोत हो सकता है मगर वास्तविक जीवन में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें.’

Share:

  • क्‍या पुरुषों की प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है कोरोना? जानें क्‍या कहती है रिसर्च

    Thu Jan 5 , 2023
    नई दिल्ली (new Delhi) । कोरोना वायरस संक्रमण (corona virus infection) के कई साइड इफेक्‍ट्स सामने आ चुके हैं. भारत (India) के डॉक्‍टरों द्वारा किए गए स्‍टडी में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. स्‍टडी रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस पुरुषों की प्रजनन क्षमता (fertility) को प्रभावित करता है. COVID-19 सीमेन की गुणवत्‍ता को प्रभावित करता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved