वाशिंगट (washingt) । लॉस एंजिल्स के पूर्व मेयर एरिक एम. गार्सेटी (Former Mayor of Los Angeles Eric M. Garcetti) को भारत (India) में दोबारा अमेरिकी राजदूत (american ambassador) के रूप में नामित किया गया है। गार्सेटी भारतीय मूल के हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने पांच भारतीय-अमेरिकियों को महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों के लिए फिर नामित किया है। इनमें गार्सेटी भी हैं।
इनके नामों की पिछली कांग्रेस में सीनेट ने पुष्टि नहीं की थी।अमेरिका में 118वीं कांग्रेस के सांसदों ने मंगलवार को शपथ ग्रहण की। इसी के साथ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved