img-fluid

सत्येंद्र जैन पर लगे जेल अधिकारियों को गाली और धमकी देने के आरोप

January 05, 2023

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल ()Tihar Jail में बंद आम आदमी पार्टी के विवादित मंत्री सत्येंद्र जैन (Minister Satyendra Jain) फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन पर गंभीर आरोप लगा है. जेल के अधिकारियों ने जेल के डायरेक्टर जनरल (director general) को रिपोर्ट में कहा है कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने उन्हें ‘परिणाम भुगतने’ की धमकी दी है. जेल अधिकारी (prison officer) ने बताया कि तिहाड़ जेल के एडीशनल इंस्पेक्टर जनरल, जेल नं-7 के सुपरिंटेंडेंट, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट और कानून अधिकारी ने आरोप लगाया है कि जैन ने उन्हें गाली दी और धमकी दी कि ‘जेल से बाहर निकलकर उन्हें देख लेंगे.’

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, मंत्री जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले साल के मई महीने से ही जेल में हैं. इसके अलावा पिछले साल उन्होंन उस वक्त सुर्खियां बटोरी थीं, जब बीजेपी नेताओं ने उनका जेल में मसाज कराते वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था. असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट जयदेव और डिप्टी सुपरिंटेंडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि रिपोर्ट 8 दिसंबर को दाखिल की गई. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री सत्येंद्र जैन ने जेल के नियम तोड़े और 30 नवंबर को जेल अधिकारियों को धमकी दी.


इस घटना के बाद जैन को कारण-बताओ नोटिस जारी किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, जैन ने अधिकारियों से कहा, ‘मुझे पता है यह सब मोटे कानून अधिकारी ने करवाया है. मैं जेल से बाहर निकलने के बाद इस जेल से सीसीटीवी फूटेज मांगूंगा और जेल-नंबर 7 के सुपरिंटेंडेंट राजेश चौधरी को बाहर निकलने के बाद देख लूंगा और इसे नौकरी करना सिखा दूंगा.’

25 नवंबर को केस से जुड़े मामले को लेकर चौधरी ने जैन को चैंबर में बुलाया था. इस दौरान जेन ने कहा, ये सारा मामला राजनीतिक है और जब भी मैं बाहर निकलूंगा जिन भी सरकारी अधिकारियों ने मेरे खिलाफ कुछ किया है उन सब को देख लूंगा. चाहे वह रिटायर क्यों न हो गए हों. अपनी शिकायत में चौधरी ने दावा किया, पहले उन्हें लगा कि मंत्री ने यह सब फ्रस्ट्रेशन में कहा है, लेकिन उसके बाद उन्होंने कथित तौर पर बाकी अधिकारियों भी धमकी दी. चौधरी ने आशंका जताई कि जैन जब भी जेल से बाहर निकलेंगे वह उनके और बाकी अधिकारियों के खिलाफ जरूर एक्शन लेंगे.

Share:

  • उज्जैन में चायना डोर से कटा बालिका का गला

    Thu Jan 5 , 2023
    उज्जैन (ujjain)। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) में गुरुवार को चायना डोर (china door) से एक बालिका का गला कट गया। बालिका को उसके पिता दो पहिया वाहन पर बैठाकर स्कूल से घर ला रहे थे। कोतवाली थाना पुलिस (Kotwali police ) ने आवेदन ले लिया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved