
किशनगंज । बिहार के किशनगंज में (In Kishanganj, Bihar) वन्दे भारत एक्सप्रेस पर (On Vande Bharat Express) पथराव करने के मामले में (In case of Pelting Stones) पुलिस (Police) ने तीन नाबालिगों को पकड़ा (Three Minors Arrested)।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मंगलवार को किशनगंज जिला के निमलागांव के निकट वन्दे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या-सी-6 पर अज्ञात व्यक्त्तियों द्वारा पत्थर मारकर कोच को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले में पुलिस ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है।
उन्होंने बताया कि इसकी सूचना रेलवे के अधिकारियों द्वारा पांच जनवरी को पुलिस को दी गई। किशनगंज के पोठिया थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई और मामले की छानबीन प्रारंभ की गई। जांच के क्रम में तीन लोगों को पकड़ा गया, जिनमे सभी की उम्र लगभग 13-15 वर्ष है। ये सभी पोठिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन सभी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए किशोर न्याय परिषद के समक्ष पेश किया गया। इस मामले की जांच जारी है। घटना बिहार और पश्चिम बंगाल की सीमा पर हुई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved