img-fluid

ग्रामीण क्षेत्र के 15 मंडलों में भाजपा ने वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी बनाकर भेजा

January 07, 2023

इधर शहर की 78 बैठकें पूरी, ग्रामीण क्षेत्रों में अब शुरू होगा बैठकों का दौर
इंदौर। ग्रामीण जिला इकाई (Rural District Unit) ने कल अपने 15 मंडलों के प्रभारियों की घोषणा कर दी। उनसे लगातार अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर बैठकें लेने के निर्देश दिए हैं।


विधानसभा चुनाव (Assembly Election) के पहले भाजपा (BJP) अपनी बूथ इकाई (Booth Unit) को मजबूत करना चाहती है, जिसमें शहरी क्षेत्र में अभी तक 78 वार्डों के बूथों की मीटिंग हो चुकी हैं। इसके बाद जिला इकाई ने अब मंडल स्तर पर प्रभारियों की नियुक्ति की है। इनमें सभी 15 मंडलों में वरिष्ठ नेताओं को जवाबदारी सौंपी गई है, जिसमें कोदरिया मंडल में सुभाष पाटीदार, महू नगर में दिनेश पटेल, महूगांव में मोहनसिंह रघुवंशी, सिमरोल में अनुराधा जोशी, मानपुर में मुकेश जरिया, देपालपुर में सत्यनारायण पटेल, गौतमपुरा में भारत आंजना, बेटमा में मोहनसिंह कछावा, हातोद में जालमसिंह सोलंकी, सांवेर में लक्ष्मीनारयण चांगल, पालिया में विशाल राठी, खुड़ैल में मुकेश चौहान, शिप्रा में सुखलाल मंसारे, राऊ में कैलाश चौधरी और कैलाश पाटीदार मंडल में महेन्द्रसिंह ठाकुर को भेजा गया है। संगठन ने प्रकोष्ठ में भी प्रभरियों की नियुक्ति की है, जो लगातार बैठकें लेकर संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।

Share:

  • इंदौैर : 50 वॉच टॉवरों, 250 कैमरों व ड्रोन के साथ लेजर बेस सिक्युरिटी सिस्टम

    Sat Jan 7 , 2023
    500 से ज्यादा असामाजिक तत्वों को किया गिरफ्तार भी, अतिरिक्त हेलीपेड, बुलेट प्रूफ कारों के साथ महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस की हेल्प डेस्क भी रहेगी इंदौर। 10 हजार का फोर्स दो बड़े आयोजनों के लिए तैनात किया गया है। हालांकि इसमें तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन ही अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि उसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved