
नागदा। दुर्घटना में घायल युवक की मदद के लिए मोहनश्री फाउंडेशन आगे आया है। फाउंडेशन की तरफ से युवक को इलाज के लिए आर्थिक मदद दी गई है। फाउंंडेशन के संचालक मनोज राठी बारदान वाला नेे बताया इंद्रपुरी निवासी पंकज गेहलोत का दो साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। हादसे में पंकज की कमर के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया था। डॉक्टरों ने फिजियोथैरेपी व मालिश करने की सलाह दी थी, लेकिन पिता की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते व बेटे का इलाज कराने में सक्षम नहीं थे।
राठी को पंकज की हालत के बारे में पता चलने पर फाउंडेशन ने 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पंकज को प्रदान की। पंकज को जनसेवा में 6 महीने तक फिजियोथैरेपी के लिए भेजने का निर्णय लिया गया। जिसका खर्च मोहनश्री फाउंडेशन वहन करेगा। राठी ने बताया पंकज के इलाज के लिए 50 प्रतिशत की रियायत जनसेवा ने प्रदान की है। साथ ही आयुर्वेदिक मसाज सेंटर के संचालक योगेश पिंडोलिया ने भी 50 प्रतिशत की रियायत देने की बात कही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved