
उज्जैन। बामोरा में लगभग 8 हेक्टेयर सरकारी जमीन को जिला प्रशासन ने कल अतिक्रमण और अवैध कब्जे से मुक्त कराया। यह जमीन शकील नाम के व्यक्ति ने अतिक्रमण कर कब्जे में ले रखी थी। रत्नाखेड़ी गौशाला की जमीन को भी जिला प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कर कब्जे में लिया। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को एक और सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। अधिकारियों के अनुसार उज्जैन तहसील के ग्राम बामोरा एवं रत्नाखेड़ी में शुक्रवार को नायब तहसीलदार अनिल मोरे ने अमले के साथ मिलकर यहाँ लगभग साढ़े 8 हेक्टेयर से अधिक शासकीय जमीन जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ 24 लाख रुपये है, को मुक्त कराकर उस पर कब्जा प्राप्त किया गया।
ग्राम बामोरा में शकील नामक व्यक्ति द्वारा 8 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर कब्जा करते हुए वहां फसल खड़ी कर दी गई थी। राजस्व अमले द्वारा उक्त जमीन को अतिक्रमणमुक्त करवा लिया गया है। इसी तरह रत्नाखेड़ी गांव में गौशाला की लगभग तीन बीघा जमीन पर इमरान खान नामक व्यक्ति ने जबरिया कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर लिया था। इसको भी कल बलपूर्वक हटा दिया गया और जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved