img-fluid

Makar Sankranti के दिन इन 4 जगहों पर गंगा स्नान करने से मिलता है पुण्य, होते हैं सारे कष्ट दूर

January 08, 2023

डेस्क: हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाया जाता है. इस दौरान दान और स्नान किया जाता है. इस दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है. लोग गंगा स्नान के लिए अलग-अलग जगहों पर जाते हैं. आप गंगा स्नान करने के लिए किन जगहों पर जा सकते हैं आइए जानें.

काशी – काशी को सबसे पुराने शहरों में गिना जाता है. हर साल बड़ी संख्या में लोग मकर संक्रांति के दिन यहां गंगा घाटों पर स्नान करते हैं. आप भी यहां जा सकते है. काशी विश्वनाथ मंदिर में खिचड़ी महोत्सव का आयोजन भी किया जाता है.

गंगा सागर – आप पश्चिम बंगाल में स्थित गंगा सागर भी घूमने का प्लान बना सकते हैं. ऐसा माना जाता कि जो यहां स्नान करता है उसे 10 अश्वमेध यज्ञ और एक हजार गाय के दान के बराबर फल मिलता है.


हरिद्वार – आप मकर संक्रांति के दिन हरिद्वार भी गंगा स्नान करने के लिए जा सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर गंगा स्नान करने से सारे पापों से मुक्ति मिलती है. मकर संक्रांति जैसे खास मौके पर हरिद्वार में मेले का आयोजन भी किया जाता है.

त्रिवेणी संगम – आप मकर संक्रांति के दिन प्रयागराज भी जा सकते हैं. यहां शाही स्नान का आयोजन किया जाता है. ऐसा माना जाता है कि यहां स्नान करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. यहां पर यमुना, गंगा और सरस्वती जैसी नदियों का संगम होता है.

Share:

  • कोलकाता में कल से होगी G-20 की पहली बैठक, भारत सहित 19 देशों के प्रतिनिधि लेंगे हिस्सा

    Sun Jan 8 , 2023
    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोमवार, 9 जनवरी से 11 जनवरी तक जी 20 की बैठक से की पहली बैठक हो रही है. जी-20 की पहली बैठक सोमवार को न्यू टाउन के विश्व-बांग्ला कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी. इसमें भारत समेत 19 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. सदस्य के रूप में यूरोपीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved