
इंदौर। देश के कई हिस्सों में ठंड के साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर हवाई यातायात पर पड़ रहा है। आज सुबह इंदौर से लखनऊ जाने वाला विमान भी लखनऊ में खराब मौसम के कारण साढ़े तीन घंटे इंदौर में ही अटका रहा। मौसम साफ होने के बाद विमान रवाना हो सका। कल भी यह विमान तीन घंटे देरी से जा सका था।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-7127) इंदौर से सुबह 6.30 बजे लखनऊ जाती है, लेकिन आज सुबह लखनऊ में घना कोहरा होने के कारण विमान को वहां जाने की अनुमति नहीं मिल पाई। इसके कारण विमान इंदौर एयरपोर्ट पर ही खड़ा मौसम साफ होने का इंतजार करता रहा। मौसम साफ होने के बाद विमान को मंजूरी मिली।
इसके बाद यह विमान तय समय से साढ़े तीन घंटे देरी से 10 बजे इंदौर से रवाना हुआ। विमान के लेट होने के कारण इससे जाने वाले यात्री भी परेशान होते रहे, वहीं इससे आगे की उड़ानें भी लेट होने से एयर लाइंस को भी परेशानी उठाना पड़ी। पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में रोजाना सुबह खराब मौसम के कारण यह फ्लाइट देरी से जा रही है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कंपनी इस फ्लाइट का समय बदल सकती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved