img-fluid

चंदा और दीपक कोचर को जमानत दी बॉम्बे हाईकोर्ट ने

January 09, 2023


मुंबई । बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख (Former Head of ICICI Bank) चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके व्यवसायी पति (Her Businessman Husband) दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को जमानत दे दी (Grants Bail) । दोनों को वीडियोकॉन लोन फ्रॉड केस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। वे पिछले 15 दिनों से हिरासत में थे।


न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज के. चव्हाण की खंडपीठ ने फैसला सुनाते हुए कहा कि कोचर दंपति की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है। उनकी गिरफ्तारी सीआरपीसी की धारा 41ए का उल्लंघन करती है। अदालत ने कोचर दंपति को 1,00,000 रुपये की नकद जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया।

मुंबई की विशेष सीबीआई अदालत ने गिरफ्तारी के बाद कोचर को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था और बाद में 29 दिसंबर को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसके तुरंत बाद, कोचर ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी थी, जिसके बाद सोमवार को इस मामले में फैसला सुनाया गया।

Share:

  • तमिलनाडु विधानसभा में पहली बार हुआ ऐसा! राज्यपाल ने छोड़ा सदन

    Mon Jan 9 , 2023
    चेन्नई: तमिलनाडु में सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम और राजभवन के बीच विवाद सोमवार को उस समय निचले स्तर पर पहुंच गया जब राज्यपाल आर. एन. रवि ने विधानसभा में सरकार द्वारा तैयार पारंपरिक अभिभाषण के कुछ हिस्सों को छोड़ दिया और मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने राज्यपाल द्वारा, अभिभाषण के मसौदे से अलग कही गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved