img-fluid

दिल्ली में फिर कंझावला जैसी घटना, कार सवार ने युवक को 500 मीटर तक घसीटा

January 14, 2023

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (capital is Delhi) में कंझावला कांड (Kanjhawala case) जैसा अब एक और मामला सामने आया है. ताजा मामला राजौरी गार्डन (Rajouri Garden) से सामने आया है. यहां एक कार सवार ने पहले तो युवक में टक्कर मारी और फिर उसे बोनट पर आधा किलोमीटर (half kilometer) तक घसीटा. इस घटना की सीसीटीवी वीडियो (cctv video) सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि हॉर्न बजाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. इसी झगड़े में कार सवार व्यक्ति ने युवक को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से युवक उछलकर कार की बोनट पर जा गिरा. इसके बाद आरोपी ने कार करीब 500 मीटर तक दौड़ाया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना का वीडियो सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 323, 341, 308 के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी की पहचान की जा रही है.

 


जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 जनवरी 2023 की रात अंजलि सिंह के स्कूटी को टक्कर मारने के बाद उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किलोमीटर तक घसीटा था. घटना में युवती की मौत हो गई थी. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया था. मंत्रालय की ओर से अजंली केस में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द फास्ट ट्रायल के लिए कहा गया है. मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को इस केस में 302 की धारा जोड़ने का निर्देश दिया है.

Share:

  • चीन में 36 दिनों में कोरोना से इतने हजार लोगों की हुई मौत, सामने आया चौंकाने वाला आंकड़ा

    Sat Jan 14 , 2023
    नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने हाल ही में चीन की इस बात को लेकर आलोचना की थी कि वह कोविड महामारी (COVID-19 pandemic) के आंकड़ों की कम रिपोर्टिंग कर रहा है। इस बीच, शनिवार बीजिंग ने शनिवार जानकारी दी कि बीते तीस दिनों में देशभर के अस्पतालों में 59,938 लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved