
इन्दौर। रिंगरोड से सुदामा नगर-विश्वकर्मा नगर को जोडऩे वाली सडक़ निर्माण के लिए नगर निगम ने आज 14 करोड़ के टेंडर जारी कर दिए हैं और टेंडर फायनल होते ही जल्द काम शुरू किया जाएगा। पहले दौर में वहां सडक़ के आसपास बने कच्चे-पक्के मकान और झोपडिय़ां हटाई जाएंगी।
पिछले दिनों महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अफसरों के साथ रिंगरोड से सुदामा नगर-विश्वकर्मा नगर तक के हिस्से में बनने वाली सडक़ के लिए निरीक्षण किया था और उसके बाद इसका प्रस्ताव एमआईसी में मंजूर किया गया था। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाए जाने के लिए निगम द्वारा पूरी प्लानिंग कर ली गई है और इसके लिए आज टेंडर जारी कर दिए गए हैं।
इस सडक़ को आदर्श सडक़ के रूप में बनाने की तैयारी है और सडक़ निर्माण के साथ-साथ वहां आसपास के हिस्सों में आकर्षक सौंदर्यीकरण भी होगा। वर्तमान में वहां कई जगह निर्माणाधीन सडक़ के स्थान पर लोगों ने वर्षों से झोपडिय़ां और कच्चे-पक्के मकान रखे हैं। इनका सर्वे कर हटाने की कार्रवाई की जाएगी। संबंधितों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विभिन्न मल्टियों में फ्लैट दिये जाने की भी तैयारी है। इसके लिए निगम अधिकारियों की टीम आने वाले दिनों में वहां रहने वाले लोगों के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश देंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved