कीव (Kyiv)। रूस के ताबड़तोड़ हवाई हमलों (Russian air raids) से यूक्रेन के कई शहर दहल गए हैं। इस बीच डेनिप्रो (Dnipro) में हुई मिसाइलों (missiles) की बौछार से एक बहुमंजिला आवासीय इमारत तबाह हो गई। इस हमले में दो बच्चों समेत 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि 64 अन्य लोग घायल हो गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved