
इन्दौर। शराब पार्टी के बाद दो मौतें हुईं, एक में हत्या की शंका जताई जा रही है। दूसरे में नशे में गिरने से मौत हुई है। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि भूरी टेकरी आईडीए की मल्टी में सूरज पिता रमेश परमार का शव फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि उसने किसी दोस्त के साथ शराब पार्टी की थी। इसके बाद उसका शव फंदे पर लटका मिला। उसका किसी मुकेश नामक युवक से विवाद भी हुआ था। उसके बाद उसने फ्लैट की बाहर से कुंडी लगाई और वह चला गया। अब पुलिस मुकेश की तलाश में लगी हुई है। सूरज व्हाइटनर और अन्य मादक पदार्थ का नशा करता था।
प्रारंभिक तौर पर मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही है। हत्या या आत्महत्या दोनों ही बिंदु पर जांच हो रही है। सूरज के पिता रमेश की 3 साल पहले मल्टी के तीसरे माले से गमला टांगने के दौरान गिरकर मौत हो गई थी। एक अन्य घटना पलासिया थाना क्षेत्र की बड़ी ग्वालटोली में भी हुई। प्रभू पिता डोला नामक युवक की भी शराब पार्टी के दौरान मौत हुई है। उसे अस्पताल लाने वालों का कहना है कि शराब पार्टी के बाद वह बाथरूम में गिर गया था, जिससे उसे गंभीर चोटे लगी है। दोनंों ही शवों को पोस्मार्टम के लिए पहुंचाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved